Tuesday, May 31, 2016

Porn देखने से आप भी हो जाएंगे धार्मिक, ऐसा हम नहीं कहते ये Research कहती है

क्या धर्म के प्रति आपका लगाव कुछ खास नहीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं. धार्मिक होने का सबसे मस्त उपाय सामने आया है. University of Oklahoma के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि हफ्ते में एक बार से ज़्यादा पॉर्न देखने पर आप धार्मिक हो सकते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि पॉर्न देखने के बाद लोग एक खास किस्म का दोष महसूस करते हैं, और उसी के पश्चाताप के लिए धर्म की तरफ बढ़ जाते हैं.



समाजशास्त्र और धार्मिक अध्ययन के एसोसिएट प्रोफेसर और मुख्य शोधकर्ता Samuel Perry के अनुसार, पॉर्न देखने पर किसी अपराध का एहसास होता है. ऐसा तब ज़्यादा होता है, जब वो अपने धर्म के नियमों का उल्लंघन कर रहा हो. उन्होंने जर्नल ऑफ़ सेक्स रिसर्च में लिखा है कि, ज़्यादा पॉर्न देखने पर, लोग अपने व्यवहार में एक दोष पाते हैं, या फिर अपने इस व्यवहार के प्रति शर्मिंदा होते हुए इससे उबरने की कोशिश करते हैं. इसी व्यवहार में परिवर्तन के कारण वो खुद को दोषी महसूस करने लगते हैं.

इसके निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने 6 साल तक अध्ययन किया. पॉर्न देखने वालों का धर्म के साथ जुड़ाव मापा गया और इसी आधार पर ये निष्कर्ष सामने आया. मेडिकल डेली के एक रिपोर्ट के अनुसार, 1314 लोगों के समूह से उनके पॉर्न देखने की आदतों और धार्मिक क्रियाकलापों के बारे में पूछा गया. डेली में बताया गया है कि लिंग और उम्र जैसे कारकों के निर्धारण के बाद और उनपर नियंत्रण के बाद धार्मिक झुकाव कम होता गया पर हफ्ते में इसका दर बढ़ते ही धार्मिक झुकाव भी बढ़ गया.



जबकि विद्वानों का ऐसा मानना है कि ज़्यादा धार्मिक लोग बहुत कम ही पॉर्न देखते होंगे. पर इस प्रयोग से सच सामने आ गया है. Samuel Perry ने बताया कि शोध के अनुसार पॉर्न कुछ धार्मिक आयामों में गिरावट भी लाता है, पर ज़्यादातर आयामों में इसे देखने से बढ़ोतरी ही दर्ज़ हुई है.

अगर आप भी धार्मिक होना चाहते हैं, तो ज़्यादा मुश्किल नहीं होने वाली. बिना किसी को बताए धर्म की तरफ बढ़ने का ये सबसे सरल उपाय है.